दीपक कुमार सिंह, बांका. Banka News: बिहार के बांका जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की आधी रात कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया. इस घटना में पति- पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, उनके बच्चों का इलाज चल रहा है. पूरा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

किस्त वाले कर रहे थे परेशान

बता दें कि बीते शुक्रवार की रात कर्ज से परेशान होकर कन्हैया महतो और गीता देवी ने खुद और अपने बच्चों सविता कुमारी, धीरज कुमार और राकेश कुमार को सल्फास की टिकिया खिला दिया. घटना को लेकर पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि, मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है. मैं अब जी नहीं सकता और पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर खुद मां पिताजी ने अनाज में डालने वाली टिकिया खा लिया. मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद टिकिया उगल दिया.

कर्ज से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

मृतक कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कि, कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर कन्हैया महतो, गीता देवी और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया. मुझे छोटे देवर ने सूचना दी कि आइए देखिए इन लोगों ने जहर खा लिया है. फिर सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- मास्टर साहब तो फर्जी निकले… निगरानी विभाग ने 94 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

पति-पत्नी पर था 10 लाख का लोन

भागलपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने कन्हैया महतो और गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो बच्चों का अभी भी इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पति-पत्नी ने करीब आधा दर्जन प्राइवेट फाइनेंस बैंक से ग्रुप लोन लिया था. उनके उपर करीब 10 लाख रुपए का कर्ज था, जिसे चुकाने का दबाव इनपर लगातार था. जब वे इस कर्ज को चुकाने में वो सक्षम नहीं हुए तो कर्ज से तंग आकर पति-पत्नी ने खुद भी जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें- ‘पुलिस और तस्करों ने इसे कमाई का जरिया बनाया’, शराबबंदी को लेकर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी