लक्षिका साहू, IPL Mega Auction 2025: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा। इस बार की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए सभी टीमों ने अब कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, तो आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि इस बार छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिन पर फ्रेंचाइजियां बोली लगाएंगी। इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री के सुपुत्र का भी नाम शामिल है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों का टाटा आईपीएल 2025 की ऑक्शन लिस्ट में नाम आने पर प्रदेशभर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। यह सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में भी अपना दमखम दिखा, चुके है जिसके चलते इनका चयन मेगा ऑक्शन के लिए हुआ है। इन 7 खिलाड़ियों में प्रशांत पैकरा को 2023 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया था।

छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी IPL मेगा ऑक्शन के लिए हुए शॉर्टलिस्ट

  • आशीष डहरिया (बल्लेबाज) – राजनांदगांव पैंथर्स
  • आयुष पांडे (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स
  • अजय मंडल (आल-राउंडर) – राजनांदगांव पैंथर्स (कप्तान)
  • अमनदीप खरे (बल्लेबाज) – रायपुर राइनोज (कप्तान)
  • प्रतीक यादव (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स
  • प्रशांत पैकरा (ऑल-राउंडर ) – रायपुर रायनोज
  • शुभम अग्रवाल (ऑल-राउंडर ) – रायगढ़ लायंस (कप्तान)

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को ₹30 लाख की बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इनमें आशीष डहरिया पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं।

पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को ₹5 करोड़ में किया रिटेन

गौरतलब है कि पिछले सीजन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन कूट दिए, जिसमें दो फिफ्टी शामिल थीं। उनका 164 से अधिक का स्ट्राइक रेट और लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत ने उन्हें एक ही सीजन ने बहुत बड़ा स्टार बना दिया है। शशांक को इस बार पंजाब किंग्स ने ₹5 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है।

इस बार 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H