उधमसिंह नगर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी शिक्षक को जाल में फंसाकर जालसाजों मे 3 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए. इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने और पैसों की डिमांड की. जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला रुद्रपुर का है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शिक्षक का किराने की दुकान है. 28 अगस्त एक महिला दुकान पहुंची और पानी खरीदा. उसने जाते हुए अपना नंबर देते हुए टीचर से कहा कि जब रुद्रपुर आओ तो मिलकर जाना. 21 अगस्त को वह अपने दोस्त ने मिलने रुद्रपुर पहुंचा. जिसके बाद उसने महिला को संपर्क किया और इंद्रा चौक पहुंचा.
चाय पीने के बहाने ले गई घर
इसके बाद महिला उसे अपने घर चाय पिलाने ले गई और घर पहुंचे ही उसने अपने कपड़े उतार दिए. बाद में महिला ने हथियार के नोंक पर शिक्षक के भी कपड़े उतरवा दिए. तभी मौके पर दो लोग पहुंच गए और शिक्षक से मारपीट की. टीचर को पीटने वाले एक शख्स ने खुद को एंटी ह्यूमन पुलिस बताया. जबकि दूसरे ने खुद को हाईकोर्ट का वकील बताया. जिसके बाद तीनों ने शिक्षक के बंधक बना लिया.
पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
बंधक बनाने के बाद तीनों ने एटीएम लूट लिया और पहले 70 हजार रुपये निकाल लिए. बाद में फिर 10 हजार रुपये निकाले लिए. वो इतने में ही नहीं रुके और शिक्षक से 1 लाख रुपये मांगने लगे. इनकार करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. डरे सहमे शिक्षक ने किसी तरह 1 लाख का इंतजाम कर उन्हें दिया. हद तो तब हो गई जब उससे और पैसों की डिमांड की गई और न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित थान पहुंचकर मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक