(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

शिकायत के बाद पीसीसी चीफ की नाराजगी नहीं उपहार मिला

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अंदर नूराकुश्ती जारी है. एक दूसरे की शिकायतों की पोटली भी तैयार कर प्रवक्ता घूम रहे हैं. जब मौका मिलता है शिकायत की पोटली प्रवक्ता नेताओं के सामने खोल देते हैं. खबर है कि एक नेताजी ने एक प्रवक्ता की उन्हीं के सामने पीसीसी चीफ से शिकायत की. ये देख वहां मौजूद प्रवक्ता दंग रह गया. लेकिन हुआ सब कुछ उलट. शिकायत को दरकिनार करते हुए तत्काल प्रवक्ता को उन्हीं नेताजी के सामने पीसीसी चीफ ने दिवाली गिफ्ट दे दिया. नेताजी का दावा उल्टा पड़ गया.

पॉवर गॉशिप: मंत्री को मंच से दी सीख…साहब कभी भी पूछ लेंगे…तवज्जो नहीं मिलने से महापौर परेशान…दफ्तर में ताला, बे आबरू होकर लौट गए नेताजी…कार्यकारिणी में सीधे दिल्ली से एंट्री भौचक रह गए नेता

न्याय यात्रा से अधिकारियों के फूले हाथ पैर

हरदा पटाखा फैक्ट्री में मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ितों ने न्याय यात्रा निकाली. ये बात जब भोपाल पहुंची कि हरदा ब्लास्ट पीड़ित हरदा से पैदल यात्रा कर भोपाल पहुंच रहे हैं. इसके बाद अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. तुरंत भोपाल से हरदा फोन घनघनाना शुरू हुए और कहा गया कि किसी भी तरीके से यात्रा को  ससम्मान रोका जाए. इसके बाद अधिकारी अलर्ट हुए और सीहोर के पास यात्रा को रोका गया. यात्रा स्थगित हो गई है यह जानकारी जब भोपाल पहुंची तो अधिकारियों ने राहत के साथ ली. क्योंकि पिछले दो दिन से जबसे यात्रा शुरू हुई थी सबकी सांसे ऊपर नीचे हो रही थी.

पॉवर गॉशिप: टोटका, बीवी और मंत्रालय के अफसर….मामला सुनकर मंत्री जी सुन्न हो जाते हैं…आलाकमान के पास पहुंचे कांग्रेस के करीब 10 पूर्व विधायक…नई कार्यकारिणी का ऐलान, कई नेताओं को लगा झटका…मुखबिर का पता लगाने में जुटे मंत्री जी

पैसे देकर साहब की पोस्टिंग से मचा हड़कंप

विंध्य के एक कलेक्टर साहब की शिकायत EOW में शिकायत पहुंची है कि साहब ने करोड़ों रुपए देकर पोस्टिंग हासिल की है. जिसको वापस हासिल करने के लिए वो जिले में बड़े पैमाने पर वसूली अभियान में जुटे हुए हैं. EOW में शिकायत के बाद मंत्रालय में खबर आग की तरह फैली और पूरे ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया. बड़े साहब को भी इस पूरे गड़बड़ झाले की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि पता लगाएं जो आरोप लग रहे है इसमें कितनी सच्चाई है.

पॉवर गॉशिप: कांग्रेस का बंद लिफाफा खुलने का इंतजार…मीटिंग से परेशान हुए साहब…मंत्री के बंगले पर रसोइए तक नहीं टिकते, नाम रखा पगलट…लो अब मंत्रालय में टोटका, फिर आया पंडा…फिर मंत्री ने उड़ाए कलेक्टर साहब के होश…

कमलनाथ का जश्न, विरोधी हुए चौकन्ना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में बड़ा तामझाम करने जा रहे हैं. जिससे विरोधियों के कान खड़े हो गए हैं. लंबे समय के बाद छिंदवाड़ा में कमलनाथ कोई बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे. जिस तरह से वो मध्यप्रदेश की सियासत में हार के बाद भी छिंदवाड़ा में सक्रिय हुए हैं, विरोधी पता लगा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है. क्योंकि राहुल गांधी के कमलनाथ के घर पहुंचने और मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद कमलनाथ और उनके समर्थकों में डबल ऊर्जा आ गई है.

पॉवर गॉशिप: फोटो पर खर्च कर दिए 1 करोड़…कार्यकारिणी तैयार, लिस्ट क्यों नहीं हो रही जारी…अफसर के खिलाफ मंत्री ने खोला मोर्चा…मंत्री जी के रंगीले कथित SDO…अध्यक्ष जी ने हाईजैक किया युवाओं का प्रोग्राम…

परिसीमन टीम में आने की लॉबिंग जारी

लोकसभा, विधानसभाओं के परिसीमन को लेकर मध्य प्रदेश में विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है. परिसीमन पर नजर रखने के लिए विपक्ष बड़ी टीम खड़ी करेगा. टीम में शामिल होने के लिए दावेदारी जताना शुरू हो गई है. कुछ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष तक अपने नाम सीधे पहुंचा दिए हैं, तो कुछ दूसरों के जरिए पहुंचाने में लगे हैं.

पॉवर गॉशिप: सर्वे बना सियासी ‘पटवारी’ के लिए सिरदर्द…कार्यकारिणी का पता नहीं, लेकिन एक मौजूद पदाधिकारी होगा बाहर…स्पेशल DG ने इंस्पेक्टर को दी वर्दी उतरवाने की धमकी…सुंदर बालाओं के NGO के आगे सब नतमस्तक…माननीय ने शिष्टाचार में किया इजाफा…

जहां कार्यक्रम हुआ वहां की जमीनें किसने खरीदी

जनजातीय गौरव दिवस के दिन भोपाल के एक गांव में भी बड़ा कार्यक्रम हुआ. इसकी खासियत यह थी कि जहां कार्यक्रम हुआ वह 56% आदिवासी बाहुल गांव है. कार्यक्रम के बाद जानकारी लगी कि इस गांव की आदिवासियों से जमीन कुछ बड़े कारोबारी और बड़े नेताओं ने खरीद ली है. खबर है कि इस बात की शिकायत राजभवन तक भी पहुंची है, यह जानकारी जमीनों के खरीदार सकते में हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m