इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में 3 साल के मासूम की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बालक आदर्श पटेल खेल रहा था। इसी दौरान अचानक गहरे कुएं में गिर गया। कुआं पानी से लबालब भरा हुआ है, जिससे गहराई पर जाकर तलाश करना मुश्किल हो रहा था।
ग्रामीणों ने कांटा डालकर बच्चे की तलाश शुरू की। सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। जद्दोजहद शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बांदा में रहने वाला आदर्श पटेल अपनी मां के साथ मौसी के घर आया हुआ था। गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए कुएं के पास पहुंच गया। पास में ही बंदर उछल कूद कर रहे थे। कुछ बच्चे उन्हें पत्थर मारते हुए खदेड़ने लगे। लौट कर देखा तो आदर्श नहीं दिखा। जिसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई।
काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार के लोग कुएं में तलाश करने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक