केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पिछले दिनों जांबिया (Zambia) की राजधानी लुसाका (Lusaka) के दौरे पर थे. यहां आयोजित एक भारतीय उच्चायोग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीयों के बीच अपनी अनोखी छाप छोड़ी. उन्होंने गोंडा और अवध क्षेत्र के लोगों के साथ अपने जुड़ाव और अपनापन का इज़हार किया, जिससे वहां मौजूद भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला.

आयोजन में सांसद की एक महिला से उनकी मुलाकात हुई, जो गोंडा जिले के वजीरगंज विकासखंड के डुमरियाडीह गांव से थीं. विदेश राज्यमंत्री ने महिला से ठेठ अवधी बोली में बातचीत करते हुए अभिवादन किया और यह संदेश दिया कि भले ही वह विदेश में हों, लेकिन वे अपनी जड़ों से जुड़े हैं. उन्होंने महिला से कहा, “पायलागी”.

इसे भी पढ़ें : क्या तमाशा है! फायर सेफ्टी के नाम पर हर साल हो रहा भुगतान, लेकिन व्यवस्था एक पैसे की नहीं, अब भी नहीं चेत रही सरकार, भगवान भरोसे अस्पतालों की सुरक्षा

गोंडा की सभ्यता की प्रस्तुति

विदेश राज्यमंत्री का ये अंदाज सबको भा गया. उनके इस अभिवादन और बातचीत के तरीके ने गोंडा की सभ्यता और संस्कृति को एक अनोखे तरीके से विदेशों में प्रस्तुत किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H