Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसैपठियों का मुद्दा अहम है। भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) भी इस मुद्दे को उठाई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। संजय ने कहा कि बीजेपी वालों ने झारखंड के साथ गद्दारी की है। यहां की बिजली अडानी के जरिए बांग्लादेश को दी।
बांग्लादेश में अडानी का धंधा बंद कराओ: संजय
उन्होंने कहा कि, पहले बांग्लादेश में अडानी का धंधा बंद कराओ। अमित शाह जी! क्या 10 साल से भारत में ट्रंप की सरकार चल रही है? आपने 10 साल में 10 बांग्लादेशी घुसपैठिया भगाए हैं तो नाम बताओ। संजय ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं बांग्लादेश से घुसपैठिए आ गए हैं। मैं पूछता हूं घुसपैठिया कहां से आ गए? बांग्लादेश की सीमा असम, त्रिपुरा से लगती है, वहां किसकी सुरक्षा है? वहां पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी की सुरक्षा है। 10 साल में कितने बांग्लादेशी हिंदुस्तान में आए? उसका आंकड़ा और हिसाब पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेना चाहिए।
कितने घुसपैठिए भगाए गए: संजय
संजय ने कहा कि कोई विदेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करता है तो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार भगा सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि आप सिर्फ हमें मूर्ख बनाते हो, उन्माद फैलाते हो। सरकार तुम्हारी है, आपकी सुरक्षा में बॉर्डर है तो घुसपैठिए कैसे आ गए? आपको हिंदुस्तान के चुनाव में पाकिस्तान और बांग्लादेश याद आता है।
शाह ने जेएमएम को घेरा
झारखंड की मधुपुर रैली में शाह ने कहा कि घुसपैठियों ने न केवल आदिवासियों, बल्कि झारखंड के युवाओं का रोजगार छीन लिया। अपराध को अंजाम देकर उनके लिए खतरा भी पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने का निर्देश दिया था। इस पर काम करने के लिए केंद्र सहमत था, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार तैयार नहीं हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें