शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है। सोयाबीन में नमी होने पर भी एमएसपी (MSP) मिलेगी। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्रालय की मंजूरी पर निर्देश जारी किया है। 15 परसेंट नमी वाले सोयाबीन पर MSP मिलेगी। मध्यप्रदेश समेत गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान को केंद्र ने निर्देश दिए है। इससे पहले 12 परसेंट तक नमी पर ही MSP मिलती थी।

सड़क पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामाः नशे में धुत महिला ने कलेक्टर बंगला के सामने पुलिस को छकाया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- प्याज के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया गया है, एक्सपोर्ट शुल्क 40% से घटाकर 20% किया गया है। जिससे प्याज के दामों में वृद्धि हुई है। पाम ऑयल मलेशिया, इंडोनेशिया से जीरो पर्सेंट ड्यूटी पर आयात किए जाते थे, इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 27.5% की गई है। ताकि किसान को सोयाबीन के ठीक दाम मिल सके। सोयाबीन की एमएसपी है 4 हजार 892 रूपए, केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को अनुमति दी है कि, वह एमएसपी पर सोयाबीन खरीदें। सोयाबीन में नमी की सीमा को 12% से बढ़ाकर 15% करने का फैसला किया गया है। आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी में कोई दिक्कत न हो।

पुलिस वर्दी में खाट की बुनाईः एडीएम मैडम ने ड्यूटी कर रहे जवानों से बुनवाई खाट, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m