Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अजित पवार की एनसीपी ने एक चुनावी विज्ञापन बनाया था। उसका शीर्षक ‘अता घड्यालचे बातल दबनार, सर्वन्ना संगनार’ था। इसे महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्य़ालय ने खारिज कर दिया।
कुछ बातों पर जताई आपत्ति
मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने विज्ञापन की कुछ बातों पर आपत्ति जताई है। आयोग ने उन्हें हटाने के लिए कहा है। अजित की एनसीपी के टीवी विज्ञापन को मंजूरी देने से इनकार करने के साथ-साथ कुछ सुझाव भी दिए हैं। एनसीपी ने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्टेट लेवल सर्टिफिकेशन कमेटी को विज्ञापन मंजूरी को भेजा था।
वीडियो में पत्नी ने पति को धमकाया
चुनाव प्रचार के लिए टीवी एड को प्री-सर्टिफिकेशन दिलाने को आवेदन डाला गया था। आयोग ने विज्ञापन के उस हिस्से पर आपत्ति जताई है, जिसमें वीडियो महिला व्यंग्यात्मक लहजे में पति से कहती है कि अब आप एनसीपी को भी वही वोट देंगे, नहीं तो मैं आपको रात में खाना नहीं दूंगी। आयोग ने इसी हिस्से पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी खास पार्टी को वोट न देने पर किसी को खाना देने से इनकार नहीं कर सकता।
इस हिस्से को हटाने का निर्देश
आयोग ने विज्ञापन के संवाद को ‘पति को पत्नी की धमकी’ के रूप में देखा है। आयोग ने एनसीपी से कहा कि वह अपने वीडियो से उस हिस्से को हटा दे, तभी उसे रिलीज करने की मंजूरी मिलेगी। बता दें, राजनीतिक पार्टियां विरोधियों पर हमले के लिए कैंपेन एड जारी कर रही हैं, जो सुर्खियां बना रहा। महाराष्ट्र में प्रचार के लिए एक दिन का समय शेष है, क्योंकि 20 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें