लखनऊ. राज्य सरकार ने ठंड को देखते हुए प्रदेशवासियों के लिए राशि जारी की है. शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलावा के लिए शासन ने जिलों को 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं. निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्गों के लोगों को ये कंबल दिए जाएंगे.

इसके अलावा सरकार ने निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटितक किए गए हैं. वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए.

इसे भी पढ़ें : UP के तीन बूचड़खाने पर UPPCB की कार्रवाई, NOC रद्द, नियम का पालन नहीं करना पड़ गया महंगा

बता दें कि प्रदेश में ठंड का कहर शुरु हो गया है. लोग अब सुबह की सैर से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में कोहरा पड़ेगा. आगरा, मथुरा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बनारस सहित पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोहरे की चपेट में आ सकते हैं. प्रदेश के तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H