Rajasthan News: जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप से दो युवकों को छुड़ाने के मामले में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद रामगढ़ SHO जयकिशन सोनी ने झिंझनियाली पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि रविंद्र भाटी ने पुलिस की गाड़ी रुकवाकर हिरासत में लिए गए युवकों को जबरदस्ती छुड़वा लिया।

कानूनी कार्रवाई शुरू
इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 126(2), 224, 221, और 132 के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो में देखा गया कि पुलिस ने इस दौरान कोई प्रतिरोध नहीं किया और मौन बनी रही।
एसपी सुधीर चौधरी ने की युवाओं से अपील
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक रविंद्र भाटी को एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल को बढ़ाएं और रोजगार के लिए काम करें। एसपी ने कहा कि जैसलमेर में कई नई कंपनियां आ रही हैं, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती हैं।
क्या था मामला?
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर दौरे पर थे। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। रास्ते में भाटी ने पुलिस की जीप रुकवाई और उनसे सवाल किया कि युवकों को किस अपराध में पकड़ा गया है। पुलिस ठोस जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद भाटी ने युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें पुलिस की गाड़ी से नीचे उतार दिया।
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि भाटी ने पुलिस से सवाल पूछे और पुलिस जवाब देने में असमर्थ रही। मामला अब राजनीतिक और कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए
- CG Police Tranafer : बड़े पैमाने पर TI, SI, ASI, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल्स का तबादला, देखें सूची…
- पाक ने तनिक देर की होती तो… ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाले DGMO ने बताई सेना के अंदर की बात