Rajasthan News: जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप से दो युवकों को छुड़ाने के मामले में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद रामगढ़ SHO जयकिशन सोनी ने झिंझनियाली पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि रविंद्र भाटी ने पुलिस की गाड़ी रुकवाकर हिरासत में लिए गए युवकों को जबरदस्ती छुड़वा लिया।
कानूनी कार्रवाई शुरू
इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 126(2), 224, 221, और 132 के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो में देखा गया कि पुलिस ने इस दौरान कोई प्रतिरोध नहीं किया और मौन बनी रही।
एसपी सुधीर चौधरी ने की युवाओं से अपील
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक रविंद्र भाटी को एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल को बढ़ाएं और रोजगार के लिए काम करें। एसपी ने कहा कि जैसलमेर में कई नई कंपनियां आ रही हैं, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती हैं।
क्या था मामला?
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर दौरे पर थे। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। रास्ते में भाटी ने पुलिस की जीप रुकवाई और उनसे सवाल किया कि युवकों को किस अपराध में पकड़ा गया है। पुलिस ठोस जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद भाटी ने युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें पुलिस की गाड़ी से नीचे उतार दिया।
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि भाटी ने पुलिस से सवाल पूछे और पुलिस जवाब देने में असमर्थ रही। मामला अब राजनीतिक और कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में प्रदूषण बोर्ड के दावे फेल, कई जिले के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर
- बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में सीएम साय ने NMDC के रवैये पर जताई नाराजगी, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
- विवादों में घिरा आईआईटी भिलाई का मिराज कार्यक्रम : स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने अश्लील स्पीच के साथ भगवान राम पर की अभद्र टिप्पणी, प्रबंधन ने की जांच कमेटी गठित
- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर Rahul Gandhi ने ली चुटकी, तिजोरी खोली तो निकली मोदी-अडानी की तस्वीर
- बकाया वसूली की ब्रिस्क योजनाः बैंक की तरह बकाया बिजली बिल की वसूली भी करेंगे तहसीलदार, परिसर सील और कुर्क करने का मिला अधिकार