Bihar Women Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 17 नवंबर 2024 को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 3-0 से हराकर बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. दूसरे हाफ में नवनीत कौर और दीपिका के गोलों ने भारत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया और 19 नवंबर को सेमीफाइनल में एक बार फिर जापान का सामना करेगा.
जापान ने दिखाया मजबूत डिफेंस
पहले हाफ में जापान ने मजबूत डिफेंस दिखाया और भारतीय टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया. भारत ने धीमी और धैर्यपूर्ण शुरुआत की, लेकिन पहले क्वार्टर में दीपिका द्वारा अर्जित पेनल्टी कॉर्नर को जापानी गोलकीपर यू कुडो ने बचा लिया. पहले हाफ का अंत गोलरहित रहा.
नवनीत कौर ने गोल कर दिलाई बढ़त
वहीं, दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया. तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक शानदार रिवर्स शॉट के जरिए भारत का खाता खोला. चौथे क्वार्टर में दीपिका ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. नवनीत कौर ने रिवर्स शॉट के जरिए गोल कर बढ़त दिलाई. दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत को मजबूत किया.
कल होगा सेमीफाइनल में मुकाबला
भारत का सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी दिन मंगलवार 19 नवंबर 2024 को शाम 4:45 बजे जापान के साथ होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार फॉर्म जारी है और सभी की निगाहें अब सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. आप मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर देख सकते हैं. इसके अलावा सभी भारतीय मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित होंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ‘एनडीए गठबंधन का चूहा खोल रहा है पोल’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें