सोहराब आलम/मोतिहारी : जिले के पकड़ीदयाल के ग्रामीण इलाकों में ईसाई मिशनरी नई पाठशाला लगाकर गुपचुप तरीके से लोगों को प्रार्थना के नाम पर ब्रेन वास कर रही है. इन दिनों धर्मांतरण का मामला काफी जोर-शोर से चल रहा है.
‘धर्मांतरण की लगाई जा रही है पाठशाला’
इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के पकडीदयाल अनुमंडल के सिरहा पंचायत में भी धर्मांतरण की पाठशाला चुपके चुपके लगाई जा रही है. इस पाठशाला में अनुमंडल के मधुबन, चैता, कटास, मझार, बहुआरा राजेपुर तेतरिया सहित दर्जनों गांव के दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है और हर रविवार विशेष प्रार्थना के नाम पर महिलाओं को बच्चों को टेंपो से बैठाकर चर्च लाया जा रहा है.
‘ईसाई मिशनरी लोगों को देते हैं लालच’
गांव के युवक चंदन कुमार और धुरेन्द्र कुमार यह बताते हैं कि पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन इन दिनों इस तरह की गतिविधियां काफी बढ़ गई है और खास तौर पर ईसाई मिशनरी लोगों को लालच देकर ग्रामीण परिवेश की दलित और पिछली समाज की महिलाओं को ही टारगेट करके बुलाते है.
’20 से 25 लोगों ने ग्रहण कर लिया ईसाई धर्म’
जानकारी के अनुसार गांव के ही उपेंद्र यादव जो पेशे से चिकित्सक थे. उन्होंने सबसे पहले ईसाई धर्म ग्रहण किया. अपने घर के बगल में ही दो कट्ठा जमीन भी चर्च के नाम रजिस्ट्री किया, जिसमें चर्च बना है, उसके बाद अपने बेटे आनंद और विजय को भी इसमें शामिल कराया, जिसके बाद अब केवल सिरहा पंचायत के तकरीबन 20 से 25 लोगों ने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया, जबकि अनुमण्डल में यह संख्या 500 से ज्यादा हो गया है.
‘फिर से ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया’
वहीं, सिरहा पंचायत के इटावा गाव के गणेशाराम जिन्होंने पहले ईसाई धर्म ग्रहण किया था, लेकिन पिछले दिनों फिर उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. गणेशाराम ने बात करते हुए कहा कि हम फिर लौट आए हैं. पहले हम ईसाई धर्म में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था, लेकिन फिर बाद में अपने परिवार के कहने पर और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में लौटने का काम किया. वहीं, टेंपो पर सवार महिलाएं कुछ भी कहने से बचती दिखाई दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनपुर मेला देखने पहुंचे अनंत सिंह, बोले- ‘मेला पहले से अब छोटा हो गया है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें