रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने बैक-टू-बैक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संगत छोड़ने की भी सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि, अगर वो उनके संगत में रहेंगे तो कहीं के नहीं रह जाएंगे.

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान नक्सल-पुलिस मुठभेड़ और कोरोना काल के समय में पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के जश्न मनाते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं.

पंकज झा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को दी सलाह

पहले पोस्ट में लिखा, आइये दीपक बैज, आपको बताता भी हूं और याद भी दिलाता हूं कि पिकनिक किसे कहते हैं! याद आया या तारीख समेत बतायें? तारीख 4 अप्रैल 2021 थी. बस्तर में हमारे वीर जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे थे. कुल 22 वीरों ने शहादत दी थी उस दिन. असम में चुनाव का दौर था. आप उसी बस्तर से सांसद थे, जबकि बगल में दिख रहे सज्जन मुख्यमंत्री थे छत्तीसगढ़ के. दोनों दिन भर की ‘चुनावी थकान’ इस तरह हास-परिहास कर उतार रहे थे असम में. इधर शहीद वीरों के शवों को एकत्र करना, गिना जाना जारी था.

उसी दिन भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी असम में थे. वे अपना सारा चुनावी कार्यक्रम रद्द कर रायपुर के लिए तत्क्षण विदा हो गए थे. जब आप और आपके सीएम इस तरह मजे कर रहे थे. न केवल मजे कर रहे थे बल्कि हंसते हुए नूरानी चेहरों के साथ पोस्ट भी कर रहे थे, सोशल मीडिया पर, तब तक भाजपा नेता और देश के गृह मंत्री की बैठक भी हो चुकी थी.

उन्होंने आगे लिखा, आज बस्तर विकास विकास प्राधिकरण की बैठक, उस बस्तर प्राधिकरण की जिसे बनाया भी भाजपा ने ही है और संवारा भी, तो आपको यह पिकनिक नजर आ रहा है?

पंकज झा ने दीपक बैज को सलाह देते हुए लिखा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की संगत छोड़ दीजिए, वे और उनके भाड़े के बयान लेखक आपको भी कहीं का नहीं रहने देंगे. आप कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष से हार गये हैं. समझिये अपनी स्थिति कृपया और सीएम विष्णुदेव साय की सरकार को काम करने दीजिये. हवा आने दीजिये कृपया.

क्या भूलूं क्या याद करूं – पंकज झा

वहीं CM साय के मीडिया सलाहकार ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी करने और झारखंड के विधायकों को शराब परोसे जाने वाली तस्वीरें साझा की हैं. इन दोनों तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- “आइये दीपक बैज जी, आपको आपके पिकनिक की और तस्वीरें दिखाता हूं. एक तस्वीर है तब की, जब असम के सभी कांग्रेसी प्रत्याशी अय्याशी और पिकनिक के लिए बस्तर, छत्तीसगढ़ भेज दिये गये थे. कोरोना चरम पर था और पूर्व सीएम भुपेश बघेल की सरकार, अपने ही नियम को ताक पर रख कर इनके लिए शराब और पता नहीं क्या-क्या परोस रही थी. यह पिकनिक और अय्याशी आप इतनी जल्दी भूल गए? दिनांक 15 अप्रैल 2021 है.

दूसरी तस्वीर तब की है जब झारखंड के विधायकों के लिये शराब की नदियां बहायी थी आपकी सरकार ने. पिकनिक और अय्याशी इसे कहते हैं. यह तब था जबकि आपकी सरकार ने शराबबंदी का वादा किया हुआ था. दिनांक 30 अगस्त 2022 था. क्या-क्या कहें आप और आपकी पार्टी को. क्या भूलूं क्या याद करूं.