विक्रम मिश्र, लखनऊ । उत्तरप्रदेश के लखनऊ के चिनहट में गला कसकर कारोबारी फरीद अनवर की हत्या कर दी गई। घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कत्ल करने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। दबिश के पहले ही संदेह के दायरे में आए हत्यारे ठिकाने बदल दे रहे है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और चिनहट पुलिस अलग-अलग दिशाओं में डेरा डाले हुए है।

यह भी पढ़े : IPS के खिलाफ चल रही थी विजिलेंस की जांच, अचानक बंद करने का आया फरमान, आदेश भी जारी

हत्यारों का नहीं मिल रहा सुराग

पुलिस ने कातिलों तक पहुंचने के लिए 6 दिनों में 6 तरीके की योजनाएं तैयार की, लेकिन हत्यारों का कुछ सुराग नहीं लगा पाई। जिम्मेदार पुलिस अफसरों से जब भी इस बाबत बात हुई तो वही रटा-रटाया जवाब मिला कि प्रयास जारी है और जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर का 6 दिन पहले खून से लथपथ शव कठौता झील के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। पहले तो इस मामले में पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि फरीद अनवर की मौत बीमारी से नहीं बल्कि उनकी गला कसकर मौत की नींद सुलाया गया था।

यह भी पढ़े : यूपी उपचुनाव : मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरु, आज प्रत्याशी लगाएंगे आखरी दम, शाम को थम जाएगा प्रचार

हत्यारों की तलाश में भटक रही पुलिस

जानकार बताते हैं कि इस मामले में पुलिस ने करीबियों से लेकर शक के दायरे में आए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिल सका। पुलिस का संदेह जिन लोगों पर गहरा रहा है वह शहर छोड़कर भाग चुके हैं। पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में डेरा डाले हुए है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस जिस ठिकाने को चिन्हित कर पहुंचती है, आरोपी वहां से निकल चुके होते हैं। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं उसी आधार पर पुलिस की टीमें काम कर रही है।