कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के काले कारोबार शिकंजा कसा है। गोरखपुर थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

READ MORE: प्रिंसिपल पति-पत्नी डिजिटल अरेस्ट: आरोपियों ने रात में सोते समय भी रखी नजर, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार

मिली जानकारी के अनुसार घटना गोरखपुर थाना अंतर्गत जोगी मोहल्ले की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी है कई मामले दर्ज है। थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जोगी मोहल्ला में नशीले इंजेक्शन का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर दबिश दी गई, जहां अन्नू बाई पति जगमोहन वाल्मीकि उम्र 50 साल इनके कब्जे से 65 नग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है। 

READ MORE: सेक्सटॉर्शन से परेशान नेपाली युवक ने दी थी जान: मृतक के मोबाइल से हुआ खुलासा, वीडियो भेजने वाले नंबर धारक पर FIR कर पुलिस ने शुरू की जांच

टीआई ने बताया कि पूछताछ करने पर महिला के लड़के सोनू उर्फ़ भोला, जिसके ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है, उसके द्वारा नशे की इंजेक्शन लाना और बेचना बताया गया। जिसके बाद दोनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अन्नू वाल्मीकि नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका बेटा सोनू उर्फ़ भोला फरार है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m