इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम ने मॉर्केट के बेसमेंट में पार्किंग के बजाय दुकाने संचालित करने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित अस्पताल, क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, मेडिकल सहित अन्य दुकाने की सील की गई है। ननि अब इन बिल्डिंग के लैंड यूस और परमिशन को चेक करने के बाद अगली कार्रवाई करेगा।

खंडवा में लंबे समय से बाजारों में पार्किंग की समस्या सामने आ रही थी। पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण लोग दुकान के सामने सड़कों पर अपने वाहन खड़े करते थे। बाजार में बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकान संचालित हो रही थी। नगर निगम में पिछले दिनों सर्वे करवा कर ऐसे 28 स्थानों का चयन कर उन्हें नोटिस दिया था। जहां बेसमेंट में दुकान संचालित की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: जननी एक्सप्रेस का एक्सीडेंट: ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी गाड़ी, एंबुलेंस का ड्राइवर घायल

नगर निगम की टीम ने आज सोमवार को मौके पर जाकर विभिन्न परिसरों में 16 दुकानों को चिन्हित किया, जो बेसमेंट में संचालित हो रही थी। इनमें डॉक्टर के क्लीनिक, दवाई की दुकान और रोजमर्रा के सामानों की दुकान भी थी। नगर निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत ने बताया कि दुकानों को सील कर दिया है। अब इनकी बिल्डिंग परमिशन और लैंड यूस की जांच की जाएगी, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m