Bikaner News: बीकानेर जिले की खाजूवाला तहसील नशे के कारोबार का केंद्र बनती जा रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि आए दिन करोड़ों रुपये की हेरोइन पकड़ी जा रही है। हाल ही में पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) की संयुक्त कार्रवाई में करीब 986 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बीएसएफ और डीएसटी का संयुक्त अभियान

कभी अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध खाजूवाला अब ड्रग्स तस्करी का हब बनता जा रहा है। पाकिस्तान से सटी इस सीमा पर तस्करी के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस, डीएसटी और बीएसएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन तस्कर अपनी हरकतों को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं।

हालांकि, बीते दिनों पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और जनता का सहयोग जरूरी

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने ड्रग्स तस्करी को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन के जरिए नशीले पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है। इसके लिए उन्होंने “पुलिस-पब्लिक पंचायत” जैसा नवाचार शुरू किया है, जिससे ड्रग तस्करों से संबंधित इनपुट मिलने में मदद मिल रही है।

विधायक की चिंता: हमारे लोग भी हो रहे शामिल

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि सीमा पार से हो रही हेरोइन तस्करी में स्थानीय लोगों की भागीदारी बेहद चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस, डीएसटी और बीएसएफ अधिकारियों से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा, जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं।

बीकानेर के इस इलाके में बढ़ती तस्करी न केवल सुरक्षा के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि युवाओं के भविष्य पर भी संकट खड़ा कर रही है।