राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। शासन-प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। इस बार पांच दिनों में ही सत्र खत्म कर दिया जाएगा। इतने कम दिनों तक सदन की कार्यवाही चलने को लेकर समय सीमा पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि जनता के सवाल बढ़ते जा रहे हैं और अवधि घटती जा रही है।
यह भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा फैसला: जून-दिसंबर में रिटायर कर्मचारियों को मिलेगी वार्षिक वेतनवृद्धि, आदेश जारी…
20 साल के राज में दिनों के बजाय घंटों में निपट गए सत्र
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “विधानसभा सत्र अपने पूरे कार्यकाल तक चलें, अध्यक्ष जी ऐसे इंतजाम करें। BJP के 20 साल के राज में विधानसभा के ज्यादातर सत्र दिनों के बजाए घंटो में निपट गए। साल में बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र कम से कम 60 दिन चलना चाहिए। लेकिन ये 15-20 दिन ही चल पा रहे।”
यह भी पढ़ें: MP News: धान के लिए 1412 और मोटा अनाज के लिए बनाए गए 104 उपार्जन केन्द्र, जानिए कब से शुरू होगी खरीदी
बहाने से खत्म कर दिया जाता है सत्र
उमंग सिंघार ने आगे लिखा, “MP की BJP सरकार हमेशा जनता के मुद्दों से भागती रही है। यही वजह है कि हर बार बहाने से सत्र खत्म कर दिया जाता है।ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वो सभी विधायक( MLA) को अपनी बात कहने का पर्याप्त समय दे। ये जनता के प्रति उनकी जवाबदेही भी है।
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ग्वालियर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर बोले- कश्मीर में बंटे थे इसलिए कटे, बॉलीवुड को ठहराया लोगों को शराबी बनाने का जिम्मेदार, सीएम डॉ. मोहन से की गाय को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग
जनता के सवाल बढ़ रहे, अवधि घट रही
सिंघार ने आगे कहा, “जनता के सवाल बढ़ रहे हैं और सत्रों की अवधि घटती जा रही है। क्षेत्र की समस्याओं पर सदन में चर्चा कम ही होती है। इससे जनता में संतुष्टी का भाव नहीं आता। इस बार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और CM को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि सत्र अपने पूरे समय तक चले।विधायकों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाए। जब विधायक सदन में अपनी बात रख सकेंगे, तभी विधानसभा सत्रों की सार्थकता भी साबित होगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र का समापन 20 सितंबर को होगा। बताया जा रहा है कि सत्र में सरकार 04 विधेयक ला सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक