सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण : मोतिहारी के पकड़ीदयाल अनुमण्डल में धर्मांतरण की पाठशाला वाली खबर का बड़ा असर हुआ है. जिसके बाद स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. 

‘विदेशों से हो रही है बड़ी फंडिंग’ 

वहीं, विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि हिन्दू परिवार को ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के लिए बड़ी फंडिंग विदेशों से इन इलाकों में हो रही है और दलित और पिछले समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से यह प्रक्रिया लगातार चली आ रही है, लेकिन प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है. 

‘500 के पार पहुंच गया है आंकड़ा’

आगे पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि यह आंकड़ा पहले काफी कम था, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है. यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है. ईसाई मिशनरी लगातार इस पर काम कर रही है और गांव-गांव जाकर लोगों को ईसाई धर्म में शामिल होने के लिए उनको लोभ और लालच भी देती है. इसलिए प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज रोहतास आएंगे CM नीतीश कुमार, पूर्व मुखिया रामायण राय की 9वीं पुण्यतिथि में होंगे शामिल