अमृतसर. पंजाब में गैंगस्टर काफी सक्रिय हो गए हैं, आए दिन वह बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन सभी के बीच में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों में से एक गीत MP3 के मालिक केवी ढिल्लों को को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी आतंकी अर्श डल्ला के साथी जंटा खरड़ ने दी है और कंपनी के साथ काम करने वाले अन्य लोगों को दूसरा काम खोजने की सलाह दी है।
इस धमकी भरे ऑडियो में कहा गया है कि आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने ही डबरा मेंन जसवंत सिंह गिल की हत्या करवाई थी। उससे हमारी पुरानी दुश्मनी थी। इसलिए हमने यह हत्या करवाई। ऑडियों में जंटा खरड़ ने यह भी कहा कि हमारे एक दो काम बाकी हैं जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। इसमें सबसे जरूरी काम केवी ढिल्लों का है जो गीत MP3 का मालिक है।
सिद्धू मूसेवाला की भी है चर्चा
ऑडियो में मुसेवाला की मौत को लेकर दुख जताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि गीत MP3 कहें या चीट MP3, दोनों एक ही होंगे। इस व्यक्ति ने कई लोगों को ठगा है। कई लोगों को परेशान भी किया है। हमारे भाई सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ भी इसने ठगी की।
इसने ही मूसेवाला को फोन करवाना शुरू करवाए। इसने ही शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला को धमकाने का काम शुरू किया था। अब वह जितना चाहे मासूम बनने का नाटक कर सकता है, जो चाहे मुखौटा पहन सकता है। वह सिद्धू मूसेवाला के घर भी गया था और वहां रोया भी था। अब इसको सजा देने का समय आ गया है। इस धमकी मिलने के बाद से पूरे परिवार में सनसनी फैल गई है।

- प्रदोष व्रत कल: भगवान शिव की कृपा पाने का शुभ अवसर, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
- बैकफुट पर मंत्री जी ! कार्यकर्ता की पिटाई पर OP राजभर ने दी सफाई, सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच में आ गया इसलिए…
- ‘गोवा का Hunted एयरपोर्ट’, वाला वीडियो बनाकर मुसीबत में फंसे मशहूर यूट्यूबर, दिल्ली से किया गया गिरफ्तार ; गलत जानकारी फैलाने का आरोप
- गयाजी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुकेश अंबानी के पिंडदान की चर्चा तेज, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
- एक्शन मोड में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, आदेश की अनदेखी पर अधिकारियों को लगाई फटकार, DEO-BEO ऑफिस में सालों से जमे बाबुओं को तुरंत हटाने के निर्देश