हरिद्वार. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का उड़न खटोला (हैलीकॉप्टर) सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने उड़ान भर नहीं सका. कम विजिबिलिटी के कारण हैलीकॉप्टर उड़ न सका. जिसके बाद उन्हें रात्रि विश्राम हरिद्वार में ही करना पड़ा.
दरअसल, अखिलेश यादव को मीरापुर में चुनावी जनसभा में शिरकत करना था. लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर गाजियाबाद में लैंड न हो पाया. जिसके वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और सड़क मार्ग से मीरापुर पहुंचे. जब अखिलेश यादव जनसभा के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट तो अंधेरा छा चुका था. कम विजुअलटी के कारण हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करना हुआ आसान: यहां फ्री में ऑनलाइन क्लासेस हो रही संचालित, जानें क्या है ये प्रोजेक्ट
इसके बाद अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर ही कुछ देर तक इंताजर करते रहे. लेकिन ंमौसम क्लियर नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार में रात्रि विश्राम का फैसला किया और वो हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. रात्रि विश्राम के बाद वो आज सुबह हरिद्वार से रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: बाबा रामदेव को नोटिस देंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, जानें क्यों छिड़ा विवाद?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक