UP By-Election 2024: यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाल जाएंगे. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. 9 विधानसभा सीटों पर 3718 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जबकि 434 मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी.

बता दें कि इन 9 सीटों में 3435974 वोटर मतदान करेंगे. जिसमें थर्ड जेंडर के 161 मतदाता हैं. बता दें कि इन 9 सीटों में 3435974 वोटर मतदान करेंगे. जिसमें थर्ड जेंडर के 161 मतदाता हैं. वहीं 1237 मतदान स्थल क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं. चुनाव प्रक्रिया में 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16,318 चुनाव कर्मियों को लगाया गया है. मतदान के लिए 5151 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट तैयार की गई है.

इसे भी पढ़ें- UP Bypolls 2024: अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, मतदाताओं को धमकाने की जताई आशंका, कहा- लाल कार्ड बांटकर बनाया जा रहा दबाव

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के 9 विधायक सांसद निर्वाचित हो गए थे. इसके बाद इन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते ये सीटें खाली हो गई थी. जबकि सीसामऊ सीट से सपा के विधायक रहे इरफान सोलंकी को गैंगस्टर मामले में सजा हो गई है. इसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. वैसे तो अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे. लेकिन कोर्ट में मामला होने के कारण इलेक्शन कमीशन ने वहां उपचुनाव की घोषणा नहीं की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: डिंपल यादव की फिसली जुबान, BJP को हराने की जगह बोल दिया कुछ ऐसा कि जनता भी रह गई हैरान

गाजियाबाद विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से 14 कैंडिडेट एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. वहीं खैर सीट पर सबसे प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से मात्र 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि कुंदरकी और फूलपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मझवां विधानसभा सीट की बात की जाए तो वहां से 13 प्रत्याशियों के बीज मुकाबला होगा. करहल सीट पर 7 और सीसामऊ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. इधर, कटेहरी विधानसभा सीट से 11 कैंडिडेट एक-दूसरे को टक्कर देंगे. गौरतलब है कि इन 9 सीटों पर कल वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.