Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास का माहौल भयावह हो गया.

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
आग बुझाने के लिए बहरोड़, नीमराना, केशवाना और सोतानाला से दमकल की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर हालात पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए
आग की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स समेत आसपास की कंपनियों को तुरंत खाली कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक उत्पादों की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे राहत कार्यों में बाधा आई.
भारी नुकसान का अनुमान
आग के कारण फैक्ट्री के भीतर रखे पाइप और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं. राहत कार्य जारी है और आसपास के इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- बुधनी आगजनी मामले में सियासत: कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग, दिग्विजय बोले- जहां 18 वर्षों तक CM और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां ये हालत तो…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक
- बाबा की पुलिस सेट है! अतुल तिवारी हत्याकांड में निर्दोषों को फंसाने का आरोप, असली दोषियों को बचा रहे कानून के रखवाले?
- एमपी कांग्रेस प्रभारी ने BJP पर बोला हमला: कहा- ED के जरिए सोनिया और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश, बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा
- MI vs CSK IPL 2025: मुंबई ने चेन्नई से लिया पिछली हार का बदला, रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट से दी शिकस्त, रोहित और सूर्यकुमार ने जड़े अर्धशतक