कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु संदिग्ध थी. इसके पीछे किन लोगों का हाथ था, इसका खुलासा कई दशकों बाद भी नहीं हो सका है. पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शास्त्री ने मंगलवार को ग्वालियर में यह बात कही है. उन्होंने मांग की है कि उनके पिता की मौत से अब पर्दा हटना चाहिए.

सुनील शास्त्री ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं. उन्हें इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि विदेश में एक देश के प्रधानमंत्री की मृत्यु किन हालातों में हुई. आखिर किनकी आंखों में लाल बहादुर शास्त्री जैसा सादगी पसंद नेता खटक रहा था. उन्होंने देश में बंटने-कटने जैसे बयानों पर कहा कि इस तरह के बयानों की जरूरत नहीं है. बल्कि मौजूदा दौर में जरूरत इस बात की है कि हम सब एकजुट रहें, मिलजुल कर रहे हैं, तभी मजबूती के साथ देश आगे बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें- किसानों ने की इच्छा मृत्यु की मांग: हाथ में आवेदन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, जानें क्या है वजह 

बता दें कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील शास्त्री आए थे. उन्होंने कहा कि पीएम और सबसे बड़े सूबे के मुखिया यानी योगी आदित्यनाथ को समाज को बांटने जैसे वक्तव्य से बचना चाहिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक नई स्फूर्ति आई है. फिलहाल कुछ समय लगेगा. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए बेहतरीन होगा.

इसे भी पढ़ें- अधीनस्थों से परेशान IAS की पीड़ाः CM से लगाई गुहार, लिखा- अवकाश के दिनों में अधिकारी नहीं उठाते फोन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m