Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra vidhan sabha chunav) के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक होगा। महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर लडट़ रही है। वहीं शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया अलांयस) में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव में कई चर्चित चेहरे भी मैदान में उतरे हुए हैं। इसमें नागपुर साउथ वेस्ट सीट से बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं। फडणवीस का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल गुडधे से है। फडणवीस की नजर लगातार चौथी बार अपने गढ़ को सुरक्षित करने पर है। वहीं, बारामती में पवार बनाम पवार के बीच लड़ाई है। यहां एक तरह अजित पवार मैदान में है तो दूसरी ओर शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार उनको चुनौती दे रहे हैं। युगेंद्र पवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं और उनके ऊपर शरद पवार का हाथ है।
युवा और महिला मतदाता जमकर करें वोटिंग- पीएम मोदी
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
जीशान सिद्दीकी का मुकाबला वरुण सरदेसाई से
वांद्रे पूर्व सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प है। यहां पर जीशान सिद्दीकी और वरुण सरदेसाई आमने-सामने हैं। जीशान सिद्दीकी के पास युवाओं और मुस्लिमों का समर्थन है। जीशान सिद्दीकी का मुकाबला उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई हैं. वह साल 2022 में शिवसेना में हुए बंटवारे के बाद से ही उद्धव ठाकरे सेना के साथ बने हुए हैं। वांद्रे ईस्ट में शिवसेना के परंपरागत वोटों में उनकी खासी पहुंच है।
वर्ली में आदित्य ठाकरे बनाम संदीप देशपांडे
हाई प्रोफाइल सीटों में से मुंबई की वर्ली सिटी भी एक है। यहां पर शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे और मनसे नेता संदीप देशपांडे के बीच मुकाबला है। मिलिंद देवड़ा दक्षिणी मुंबई से पूर्व सांसद हैं। आदित्य ठाकरे ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने 89,248 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी।
4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।
38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
ADR के अनुसार 829 यानी 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 32% था। इनके पास औसतन 9.11 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 54 करोड़ रुपए है। 26 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।
वहीं, करीब 31% यानी 686 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 40 साल के बीच बताई है। 317 (14%) की 61 से 80 साल के बीच है, जबकि 2 उम्मीदवार की आयु 80 साल से भी ज्यादा है। इन 2201 में से सिर्फ 204 महिला उम्मीदवार हैं, जो करीब 9% होता है। प्रत्याशियों के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो 47% ने अपने आपको 5वीं से 12वीं के बीच घोषित किया है। 74 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक, 58 ने साक्षर और 10 ने असाक्षर बताया है।
मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, अक्षय कुमार ने डाला वोट
नागपुर मे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान किया। नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत ने वोट डाला। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए। इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं। मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं। मतदाताओं को मतदान देना चाहिए।
अजित पवार ने किया मतदान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार वोट डालने के लिए बारामती के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और मीडिया से बात की।
वोटिंग से पहले शाइना एनसी पहुंची मंदिर
मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान से पहले मुंबई के श्री मुंबादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें