Bihar News: बिहार के 1 लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है. इसके लिए पटना समेत कई जिले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने पटना में नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा.

इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री और नेता मौजूद रहें. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के तारीफों का पुल बांधा और विशिष्ठ शिक्षकों को बधाई दी.

‘लगभग 4 लाख शिक्षकों की हुई बहाली’

इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘2005 से लेकर 2020 तक बिहार में लगभग 4 लाख शिक्षकों की बहाली हुई है. डिग्री लेकर नौकरी देने का काम किया गया. बाद में 2010-11 में RTEके माध्यम से TET, STET की परीक्षा शुरु हुई और उस परीक्षा के माध्यम से चीजों की बहाली करना शुरु की गई.’

ये भी पढ़ें- Bihar News: 1.14 लाख नियोजित शिक्षक बने राज्यकर्मी, CM नीतीश ने बांटा नियुक्ति पत्र

‘कल तक क्वांटिटी थी आज क्वालिटी है’

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ‘मैं ये जरुर कहना चाहूंगा कि कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है. आज क्वालिटी के साथ बहाली हो रही है. नियुक्त विशिष्ठ शिक्षक अब क्वालिटी के साथ बिहार के बच्चों का भविष्य आगे बढ़ाने का काम करेंगे.’

डिप्टी सीएम ने आगे लालू राज पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘1990 से लेकर 2005 तक सभी विभागों में जितनी बहाली हुई, उतनी एक दिन में 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों की बहाली हो रही है.’ उन्होंने कहा कि, ‘आचार सहिंता लागू होने के कारण चार जिलों में 25 हजार शिक्षकों की बहाली अलग से होगी.’

ये भी पढ़ें- Political News: ये झारखंड को बचाने का चुनाव है, इसलिए मतदान अवश्य करें- शिवराज सिंह चौहान