Kedarnath by-election Voting 2024: देहरादून. उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. केदारनाथ उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक कुल 34.40% मतदान हुआ है. सुबह कुल 17.69% फीसदी वोटिंग हुई थी.

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर वोट डाला. जबकि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना मतदान किया. बता दें कि इसी साल 9 जुलाई को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Kedarnath By-Election Voting Percentage: केदारनाथ में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, जानें सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा

बता दें कि वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.