लखनऊ. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान के बीच मीरापुर में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. ये काम किसी और ने नहीं बल्कि योगी सरकार की पुलिस ने किया है. जहां महिलाओं को वोट डालने से रोका गया. इतना ही नहीं एक पुलिस अधिकारी ने पिस्टल तक तान दी. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस वाला गोली मारने तक की बात कहता सुनाई दे रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यही है योगी सरकार का सुशासन? ऐसे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे?
इसे भी पढ़ें- वोटर्स को पीट रही पुलिस… सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का खाकी पर गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?
बता दें कि पुलिस वाला वायरल वीडियो कहता सुना जा सकता है कि मुझे गोली मारने का आदेश है, जबकि महिलाएं कहती हैं कि आपको गोली मारने का आदेश नहीं है. उसके बाद फिर से पुलिस वाले ने दोहराते हुए कहा मेरे पास गोली मारने का आदेश है. वहीं इस मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ओ भाई ये क्या देख लिया… फ्लाइट में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ान करनी पड़ गई रद्द, यात्रियों को सामान समेत तत्काल उतारा
सपा आईटी सेल ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, मीरापुर उपचुनाव में SHO राजीव शर्मा ककरौली थाना वोटरों को रिवाल्वर निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग और सीईओ यूपी ज़रा इनसे पूछो आपने वोटरों को गोली मारने का कब आदेश दिया ? मा.सुप्रीम कोर्ट इनको कटघरे में खड़ा करके सवाल करें खुलेआम गोली मारने की धमकी ? सीएम योगी को पद से बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगे, चुनाव आयोग और पुलिस को न्यायालय में हर सवाल का जवाब देना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें