अमरोहा. स्टूडेंट और शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की. इतना ही शिक्षक धर्म परिवर्तन कराकर शादी भी करना चाहता था. परिजनों की मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- UP By-Election Exit Poll: अपना अभेद्य किला बचाने में कामयाब होंगे सपा के सिपाही, इतनी सीटों पर खिलेगा कमल! जानिए कौन कहां किस पर पड़ेगा भारी…

बता दें कि पूरा मामला धनौरा थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही शिक्षक ने गंदी हरकत की. जिसके बाद छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र की ‘हत्या’ कर रही UP पुलिसः वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही खाकी, विरोध किया तो तानी बंदूक, दी गोली मारने की धमकी, ये सुशासन है या कुशासन?

इतना ही नहीं परिजनों ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.