लखीमपुर खीरी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना के बाग इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- धरती के ‘भगवान’ ने दिया जीवनदानः महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन किया तो निकला 7 किलो ट्यूमर

बता दें कि पूरा मामला अलीगंज मार्ग का है. जहां 3 दोस्त एक बाइक पर सवार होकर गोला की ओर से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर अवस्था मे 108 एंबुलेंस से गोला सीएचसी भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- अश्लील है ये गुरू जी… नाबालिग छात्रा के साथ टीचर ने किया गंदा काम, जानिए अश्लीलता की हैरान कर देने वाली कहानी

घटना में मरने वालों की पहचान ग्राम अलीगंज कोरियाना निवासी दीपू, सुभाष और राजकुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हादसा किसी अज्ञात वाहन से हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.