लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोधरा कांड पर बनी फिल्म देखेंगे. गुजरात के गोधरा कांड पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नाम की फिल्म बनाई गई है. सीएम शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में सुबह 11.30 बजे ये फिल्म देखने जाएंगे. सीएम के लिए ये विशेष शो रखा गया है. सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी ये फिल्म देखेंगे.
बलरामपुर दौरे पर सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. यहां वे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ये बैठक करेंगे. इसके अलावा सीएम उत्तर प्रदेश पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए वापस लखनऊ आएंगे. ये कार्यक्रम वर्ल्ड बैंक और गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया है. जो कि दोपहर 3.30 बजे होटल ताज, गोमती नगर में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का ASI सर्वे के मामले में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट दोपहर में सुनवाई करेगा. राखी सिंह की ओर से दाखिल की गई याचिका में ASI सर्वे की मांग की गई है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के ASI सर्वेक्षण का विरोध किया है. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक