लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मौसम सर्दी का एहसास कराने लगा है. रात में शहर का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच गया है. यूपी के कई जिलों में मंगलवार की रात सबसे सर्द रही. सुबह कोहरे और धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता भी घट गई. कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही.
वहीं सुबह-सुबह और देर रात यूपी में सर्द पछुआ हवाएं चल रही है. जिससे सर्दी का एहसास हो रहा है. बुधवार को अधिकांश इलाकों में स्मॉग से सुबह विजिबिलिटी कम हुई. वहीं लखनऊ में मंगलवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही.
बता दें कि प्रदेश में ठंड का कहर दिखने लगा है. शाम होते ही ठिठुरन महसूस होने लगती है. कोहरे की चादर शहर के अपनी चपेट में ले लेती है. शीतलहर को देखते हुए सरकार भी अलर्ट पर है. सरकार ने ठंड को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए शीतलहर से बचाव के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलावा के लिए शासन ने जिलों को 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं. निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्गों के लोगों को ये कंबल दिए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक