शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। एक ओर जहां शहर की सड़क पर एक बार फिर तेंदुआ देखा गया। तो दूसरी ओर चौरई में बैल पर बाघ ने हमला किया। दोनों की मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। घटना के बाद से ही वन विभाग ने चेतावनी जारी की है।
छिंदवाड़ा के घने जंगलों में बसे वन्य प्राणियों ने एक बार फिर शहरी और ग्रामीणों क्षेत्र में अपनी दस्तक दी है। जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। ऐसा ही एक मामला बुधवार शाम शहर के पोआमा में स्थित वाणिज्य अनुसंधान केंद्र से सामने आया है। जहां पर अनुसंधान केंद्र के सामने सड़क पर तेंदुआ बैठा हुआ नजर आया है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी।
दिल दहला देने वाली घटनाः चार माह के जुड़वा भाई बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत
वही दूसरा मामला बुधवार चौरई रेंज के ग्राम सागर से सामने आया है। जहां दोपहर के वक्त खेत में बंधे बैल पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों और पशु मालिक की आवाज सुनकर बाघ वहां से लौट गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गश्त शुरू कर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक