अमृतसर. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा धान की लिफ्टिंग मामले में सख्ती दिखाए जाने के बाद पंजाब सरकार भी सक्रिय हो गई है। अब खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग ने खरीद एजेंसियों को एक पत्र भेजा है।
पत्र में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए एजेंसियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हालत में 26 नवंबर तक मंडियों से फसल की उठाई पूरी कर ली जाए। इसके अलावा, फसल की खरीद के 72 घंटों के अंदर लिफ्टिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
अब तक राज्य की मंडियों में 165.77 लाख टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से 163.36 लाख टन की खरीद हो चुकी है। वहीं, खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल अभी मंडियों से उठानी बाकी है।
इस बार धान की लिफ्टिंग को लेकर विवाद शुरू से ही बना हुआ था। पंजाब और केंद्र सरकार एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। यह मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका था, जहां अदालत ने दोनों सरकारों को मिलकर इसे हल करने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा, 20 नवंबर को राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी यह मुद्दा उठाया गया था। बरनाला और गिद्दड़बाहा में किसानों ने इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। किसान संगठनों ने सरकार को संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। किसान नेताओं द्वारा मंडियों का दौरा भी किया जा रहा है ताकि किसानों को हो रही समस्याओं का सही से आकलन किया जा सके।
- राहुल गांधी की ‘पाठशाला’: आज मध्य प्रदेश दौरे पर कांग्रेस के ‘युवराज’, पचमढ़ी में 3 घंटे जिलाध्यक्षों को देंगे मंत्र
- पीएम मोदी आज बनारस से देंगे 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, काशीवासियों को भी मिलेगा Banaras–Khajuraho Vande Bharat Express का उपहार
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन… अगले तीन दिनों में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना
- 8 नवंबर का इतिहास : चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ था चंद्रयान… पीएम मोदी ने नोटबंदी का किया था ऐलान… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- UP वालों सावधान! कानपुर और इटावा में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

