कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग की ओर से आज एक पत्र जारी कर स्कूल के समय बदलने की जानकारी दी गई है. जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में सुबह 9.30 बजे से कक्षाएं शुरू होंगी, जो शाम 4 बजे तक चलेंगी. सरकार ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूल के समय में यह बदलाव किया है.

बता दें कि पहले सरकारी स्कूल सुबह नौ बजे से चार बजे तक चलता था . इसके साथ ही विद्यालय में कब किस विषय की पढ़ाई होगी जारी पत्र में इसे लेकर भी निर्देश दिया गया है. ये नियम अगले महीने दिसंबर की पहली तारीख से लागू होगा.

सरकारी स्कूल का नया टाइम-टेबल

सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे. सुबह 9:30 से 10 बजे का समय प्रार्थना का होगा. 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक पहली घंटी होगी. 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक दूसरी घंटी होगी. तीसरी घंटी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजे होगी. जबकि 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक लंच होगा.

चौथी घंटी 12 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी, जो कि एक बजकर 20 मिनट तक चलेगी. इसके बाद दोपहर 1:20 से दोपहर 2 बजे तक पांचवीं घंटी होगी. 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी, 2:30 से 3:20 तक सातवीं और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी. यानी चार बजे स्कूल खत्म हो जाएगा.

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग द्वारा समय में जो परिवर्तन किया गया है 100% सभी सरकारी स्कूल संस्कृत विद्यालय और मदरसा इस नियम का हंड्रेड प्रतिशत पालन

ये भी पढ़ें- युद्ध का मैदान बना स्कूल, महिला शिक्षिका और शिक्षक के बीच जमकर हुई हाथापाई, देखें वायरल VIDEO