डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने एक साथ 10 गधों को चुरा लिया. गधों के मालिक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस अब इन गधों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने गधों को एक गाड़ी में डालकर ले जाया, लेकिन अब तक गधों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही गधों को ढूंढकर पीड़ित को राहत पहुंचाएगी.

सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि जोधपुरा गांव में रहने वाले मालाराम रेबारी और सेवराराम रेबारी नामक दो भाई पिछले 8 महीने से सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में डेरा डालकर भेड़ें चरा रहे थे. साथ में वे गधों का भी उपयोग करते थे. 17 नवंबर को, जब ये दोनों भाई भेड़ों के साथ गधों को लेकर चरने गए थे, तो गधे दूर निकल गए. शाम तक गधों का कोई पता नहीं चला, तो दोनों भाई उन्हें ढूंढने निकले.

इसी दौरान, रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे. इस जानकारी के आधार पर, मालाराम रेबारी ने गधे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

गधे चोरी की इस अजीबोगरीब घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला उनके लिए गंभीर है, चाहे मामला गधों का हो या किसी और चीज का. मामले ने पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना दिया है.