लखनऊ. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जा चुका है. बावजूद सूबे की सियासत में आरोपों दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा और सपा एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इन सबके बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने उपचुनाव को लेकर सपा पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- कोई काम की नहीं है UP पुलिसः ‘चोरी’ की बाइक में शहर घूमते रहे SP, सोते रहे कानून के रखवाले, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा…
ब्रजेश पाठक का कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोग जब जीतते हैं तो सभी कुछ अच्छा मानते हैं. जब हार दिखती है तो फिर वह ऐसा करते हैं. जनता ने उन्हें नकार दिया है. आगे ब्रजेश पाठक ने कहा, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है.
इसे भी पढ़ें- … तो UP की 3 सीटों पर फिर होगा चुनाव! SP महासचिव रामगोपाल यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मतदान होगा रद्द?
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, फिल्म देखने के बाद यह महसूस हुआ कि ढंग से गोधरा के सच को जनता के सामने आने नहीं दिया गया. यह फिल्म देखने के बाद हम कह सकते हैं कि किन परिस्थितियों में हमारे भाई-बहन को खुलेआम ज़िंदा जलाया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें