शब्बीर अहमद, भोपाल। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक तरफ हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ वो अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा के दौरान मस्जिदों में राष्ट्रगान को लेकर बयान दिया। जिसको लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दबाव डालकर यदि हम किसी अन्य मजहब के साथी को यह कहते कि गीता का पाठ हो या रामायण का पाठ हो ये अनाधिकृत चेष्टा मैं  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मानता हूं। उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी दोस्ती है, उनसे बोलिए कि सरकार नियम बना दें। 

READ MORE: ‘यह जीतू पटवारी नहीं कांग्रेस के आंसू हैं’, आशीष अग्रवाल बोले- बड़े नेताओं ने ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी  

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गौ माता को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की है।  हमारे शंकराचार्य अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं। गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को देश के शंकराचार्य से भी बैठकर मार्गदर्शन लेना चाहिए। 

बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बांट रही

वहीं देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद और धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बांट रही है। हिंदू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद कर रही है। वहीं बीजेपी जैसे मौकापरस्त लोगों ने आज साधु और संतों में भी बंटवारा कर दिया है। बीजेपी ये साजिश के तहत कर रही है कि उसे किस धर्म गुरु को अपना प्रवक्ता बनना है, और किसे नहीं। आज बीजेपी के कारण साधु संत भी दो धड़ो में बट चुके हैं। 

पदयात्रा निकाल रहे शास्त्री 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज से हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं। यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m