Bihar Politics: आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस इन दिनों बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बंगला खाली कराने और एनडीए में उचित मान-सम्मान नहीं मिलने को लेकर वह एनडीए को छोड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं. इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. वहीं, आज उनके भतीजे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तो यहां तक कह दिया कि, ‘पशुपति पारस कभी एनडीए का हिस्सा ही नहीं थे.’ चिराग के इस बयान पर आरएलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने पलटवार किया है.

‘चिराग नहीं तय करेंगे कौन कहां रहेगा?’

आरएलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने आज गुरुवार को चिराग पासवन की टिप्पणी पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि, ‘चिराग पासवान यह नहीं तय करेंगे की कौन कहां रहेगा?’ उन्होंने चिराग के बयान को हल्का बताया. चंदन सिंह ने कहा कि, ‘क्या चिराग पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रवक्ता हैं? जो यह बयान दे रहे हैं. हमारी पार्टी चिराग पासवान के किसी बयान को तवज्जो नहीं देती है और ना ही चिराग पासवान को तवज्जो देती है.

उन्होंने यह भी कहा कि, हमें पता था कि चिराग पासवान इससे ज्यादा हल्का बयान नहीं दे सकते हैं. हमारी पार्टी उनके बयान का कोई मतलब ही नहीं रखती और ना कोई वेल्यू देती है.’

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में एक कट्ठा जमीन के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या, बेटे को पिटता देख बचाने आई थी मां

’28 तारीख को हो जाएगा फैसला’

आरएलजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, ’28 तारीख को पार्टी की स्थापना दिवस पर हम लोग यह फैसला ले लेंगे कि हम लोग एनडीए में रहेंगे या एनडीए से बाहर जाएंगे.’ बता दें कि इन दिनों चर्चा है कि पशुपति पारस एनडीए से अलग हो सकते हैं. इस पर चिराग पासवान ने कहा था कि, वह एनडीए में थे कब? ना ही लोकसभा चुनाव में थे. नहीं वह विधानसभा चुनाव में थे. अलग तो वह होता है ना जो साथ रहता है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, पशुपति कुमार पारस कभी भी एनडीए में नहीं थे.’

ये भी पढ़ें-  ‘नेहरू के जमाने में चलता था राजतंत्र’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- आज मोदी के जमाने में…