लुधियाना. पंजाब ने शराब तस्करी का मामला लगातार सामने आ रहा है। लोग सरेआम शराब बेच रहे है। इसी के अंतर्गत आज एक मामला सामने आया है, जिसमें शराब बेचने से मना करने पर एक युवक को उसके ही रिश्तेदार ने मौत के घाट उतार दिया है।
यह घटना दिल दहलाने वाली है, जिसमें अपने ही रिश्तेदार एक युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी है। फील्डगंज के निकट प्रेम नगर में यह घटना हुई है। आरोप है कि युवक का एक रिश्तेदार इलाके में शराब तस्करी का धंधा करता है, जो कि उसे शराब बेचने के लिए मृतक से दबाव बनाता था। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। घर वालों के अनुसार इसके पहले भी वह रिश्तेदार सूरज को शराब बेचने के लिए कई बार तंग करता था। सूरज ने कई बार शराब बेचने से मना किया है, इसे लेकर वह कई बार सूरज को धमकता था और मारपीट भी करता था।
बीते दिन भी उन्होंने षडयंत्र रचकर पुलिस वालों को यह बयान दिया कि सूरज के घर में शराब रखी हुई है और वह शराब की तस्करी करता है जिसकी जांच करने पुलिस की टीम आई थी लेकिन घर में कुछ नहीं मिलने के कारण सूरज को पुलिस छोड़ कर चली गई। इन सभी बातों को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई और उन्होंने सूरज को धारदार हथियार से वार किया जिसके कारण उसे गंभीर चोट लगी।

सूरज सुबह करीब 7 बजे निकट ही गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए अपनी स्कूटरी पर गया था। जब वापस आया तो उसके मुंह से खून निकल रहा था और दर्द से कराह रहा था । उसने बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसे रास्ते में रोक कर किसी हथियार से उस पर वार किया है और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की है। जब उसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया तो उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है और मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब
- कार चलाकर बीच पटरी पर पहुंच गया नाबालिग: तभी आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे कर्मी ने फिल्मी स्टाइल में किया कुछ ऐसा कि रुक गई रेल