Aryavir Sehwag Double Century: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की उम्र अभी महज 17 साल है. उनका जन्म 18 अक्टूबर साल 2007 में हुआ था. वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निकल चुके हैं.
Aryavir Sehwag Double Century: वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ओपनर रहे. जब तक वो खेले उनका भौकाल रहा. पहली गेंद से चौके-छक्के लगाने के लिए सहवाग मशहूर रहे हैं. उन्होंने ओपनिंग की परिभाषा बदल दी और भारतीय क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग को नया आयाम दिया. अब उनके बेटे आर्यवीर ने बड़ा धमाका किया है. महज 17 साल की उम्र में आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में डबल सेंचुरी ठोक तबाही मचाई है.
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने मेघायल के खिलाफ शानदार नाबाद 200 रनों की पारी खेली. 21 नवंबर को जब वो शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में बैटिंग करने उतरे तो मेघालय के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उनके बल्ले से 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी निकली, जिसमें 2 छक्के और 34 चौके भी देखने को मिले.
दिल्ली की स्थिति मजबूत
आर्यवीर के दोहरे शतक के दम पर दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोए हैं और स्कोरबोर्ड पर 468 रन लगा दिए. अब दिल्ली के पास 208 रनों की लीड है. आर्यवीर ने पारी की शुरुआत अर्णव बुग्गा के साथ की, जिन्होंने 108 गेंदों में 114 रन बनाए. अब तीसरे दिन आर्यवीर इस पारी को और बड़ा करने की कोशिश करेंगे.
टूर्नामेंट और प्रदर्शन
कूच बिहार ट्रॉफी में अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलते हैं. आर्यवीर ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. इससे पहले वो वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ अपने अंडर-19 डेब्यू में 49 रनों की पारी खेली थी, जिससे दिल्ली को 49 रनों से जीत मिली थी.
IPL में खेलने का है टारगेट
वीरेंद्र सहवाग ने पिछले साल खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यवीर सहवाग का टारगेट जल्द ही आईपीएल में खेलना है. अब ये सपना जल्द ही सच साबित हो सकता है, क्योंकि आर्यवीर बढ़िया खेल रहे हैं.
सहवाग की विरासत को आगे बढ़ा रहे आर्यवीर
वीरेंद्र सहवाग के खेल का अंदाज आक्रामक और तूफानी था, और अब उनके बेटे आर्यवीर भी उसी राह पर चल रहे हैं. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह बड़े मंच पर खेलने के लिए तैयार हैं.