Naib Tehsildar News: दिल्ली (Delhi) से नायब तहसीलदार पति (Naib Tehsildar husband) के वहशीपन का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नायब तहसीलदार पति ने फैशन डिजाइनर पत्नी (fashion designer wife) पर ऐसे-ऐसे जुल्म ढाए की सुनने वालों का खून खौल उठा। लोग पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिला की लाचारी को सुनकर शॉक्ड हो गए। दरिंदे पति के वहशीपन ने नई नवेली दुल्हन के सारे सपने एक ही झटके में चकनाचूर कर दिए।

Pam Bondi: पैम बॉन्डी बनीं अमेरिका की नई अटॉर्नी जनरल, यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मैट गेट्ज ने वापस लिया था अपना नाम

फिलहाल, हालत ये है कि फैशन डिजाइनर लड़की पति दीपक और ससुर राजकुमार जुरैल के खिलाफ दहेज के लिए सताने, मारपीट करने, जबरन अबॉर्शन करवा देने समेत कई संगीन इल्जा़मों के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। पति और ससुर अदालत से जमानत खारिज होने के बाद फिलहाल फरार चल रहे हैं।

सरदारों पर अब नहीं बनेंगे चुटकुले! सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, सुझाव सौंपने को भी कहा- Supreme Court on Sardar Jokes

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एसीपी की बेटी फैशन डिजाइनर है। पीड़िता की शादी 3 दिसंबर 2023 को यूपी के संभल में नायब तहसीलदार पर तैनात में दीपक जुरैल से पीड़िता की शादी हुई थी। शादी में लड़की के घरवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से ससुरालवालों को दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा। हालांकि कहानी में उस समय अचानक मोड़ तब आया, जब लड़की को अपने पति दीपक के बारे में एक ऐसा सच पता चला, जिसे शायद ही कोई लड़की कुबूल कर पाए।

‘मैं बहुत मीठी स्मृतियां लेकर…’, झारखंड से वापसी से पहले शिवराज सिंह चौहान ने Jharkhand के लोगों की जमकर की तारीफ, कहा- आपके अद्भूत स्नेह और प्यार के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा, देखें वीडियो

लड़की का इल्जाम है कि दीपक के और भी महिलाओं से रिश्ते हैं और उसने खुद दीपक को कई महिलाओं से अलग-अलग वक्त पर बात करते हुए पकड़ा है। दीपक की इस हरकत का विरोध करने पर वो धीरे-धीरे हिंसक हो गया। उसने पत्नी के साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी। धीरे-धीरे दीपक और उसके घरवालों ने लड़की को दहेज के लिए कुछ इस कदर सताना शुरू कर दिया कि जीते जी लड़की की जिंदगी नरक बन गई।

गौतम अडाणी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ 1.15 बिलियन डॉलर के अहम सौदे रद्द किए, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद लिया फैसला

डॉक्टरों से मिलीभगत कर पत्नी की प्रेग्नेंसी टर्मिनेट करवाई

हद तो तब हो गई, जब पिछले 17 अक्टूबर को उसने कुछ डॉक्टरों से मिलीभगत कर पत्नी की प्रेग्नेंसी टर्मिनेट करवा दी।  इसके बाद उसके पिता और दीपक ने अपने एक सहकर्मी के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया। इससे पहले दीपक और उसके घरवाले लड़की और उसके एसीपी पिता से 20 लाख रुपये दहेज के तौर पर लाने के लिए दबाव बना रहे थे।

Gautam Adani: गौतम अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पिछले हफ्ते ही अमेरिका में इन्वेस्टमेंट करने का किया था ऐलान, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक

घर में अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे

इतना ही नहीं, दीपक ने अपने घर में अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे। इल्जाम है कि इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ किसी ऐसी जगह पर बदतमीजी करता, जहां कैमरा नहीं होता और फिर आराम से कैमरे की रेंज में आ जाता, जब गुस्से में पत्नी दीपक के साथ लड़ती तो वो सारी चीजें दीपक कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता था। , डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ-साथ पिछले 11 नवंबर को हाई कोर्ट से भी जमानत खारिज होने के बाद नायब तहसीलदार और उनके पिता फरार चल रहे हैं।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H