बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच के कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग में स्थित एक ग्राम में पांच दिन गन्ने के छिपे बैठे एक तेंदुए ने 5 साल के मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. आज भोर में पिंजरे में बंधी बकरी का शिकार करने की फिराक में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे रेंज कार्यालय लेकर आई है.

जिले में स्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में स्थित बाजपुर बनकटी ग्राम में पांच दिन पूर्व गन्ने के खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने पांच साल के मासूम अभिनन्दन पर हमला कर उसे मार डाला था. मासूम की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग की ओर से सीताराम पुरवा व बाजपुर बनकटी ग्राम के बीच पिंजरा लगाया था.

इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर से आदमखोर की आमद : खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को बनाया निवाला, खा गया एक पैर, लाश देख सिहर उठे लोग

शुक्रवार की भोर में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे कतर्नियाघाट रेंज कार्यालय लेकर गई है.

इसे भी पढ़ें: मॉल की तीसरी मंजिल से गिरा 10 महीने का मासूम : दुकान में लगी कैनोपी ने बचाई जान