विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, प्रकृति को गैस चैंबर बनने से अगर कोई रोक सकता है तो वह पर्यावरण विभाग और उसके कार्मिक हैं. सरकारी नौकरी जब कोई पाता है तो वह निश्चिंत होकर अपने दायित्वों को भूल जाता है. जबकि, उसको चाहिए कि वह अपने दायित्वों अपने इनोवेशन से शासन के प्रति ईमानदार हों.

इसे भी पढ़ें- बेशर्मी की हद हो गई दरोगा जी! चौकीदार से थाने में मसाज कराने में मस्त थे थानेदार, फरियादी करती रही इंतजार, देखें VIDEO

आगे सीएम योगी ने कहा, पिछले 7 वर्षों से हमने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया. एक चीज हमने किया कि जब नियुक्ति पत्र दें तो हम संवाद स्थापित करते हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में शुचिता पारदर्शिता बरकरार रहे, यही हम आयोगों से कहते आ रहे हैं. पिछले 7 वर्षों ने 7 लाख से ज्यादा युवाओ को सरकारी नौकरी दी है.

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी और हवस का खेलः चाकू की नोंक पर दोस्त से कराया बीवी का रेप, जानिए दरिंदगी की हैरान कर देने वाली स्टोरी

बीते दिन ही हमने दुनिया की सबसे बड़ी नौकरी का परीक्षा फल घोषित किया. 60 हजार से ज्यादा पदों पर करीब 50 लाख अभ्यर्थी थे, आज कई देशों की आबादी 50 लाख नहीं है. जब कोई सरकारी भर्ती निकलती थी तो महाभारत के सारे नातेदार रिश्तेदार निकल पड़ते थे. अब किसी भी युवा के साथ भेदभाव नहीं होता. सरकार आपसे इसीलिए अपेक्षा भी करती है. जब पारदर्शी तरीके से आपके चयन करती है तो आपकी भी राज्य और देश के प्रति जिम्मेदारी बनती है.