शशांक द्विवेदी, खजुराहो। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिन्दू एकता यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा खजुराहो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस यात्रा का विरोध करने वालों को नाजायज हिन्दुओं की औलादें कहा। साथ ही मंदिर और मस्जिद में राष्ट्रगान का समर्थन किया। टी राजा ने कहा कि सम्मान कीजिए या फिर देश छोड़ दीजिए।
‘हिंदुओं को जगाने साधु-संत रोड पर आ सकते हैं तो हम क्यों नहीं?‘
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए टी राजा ने कहा, “पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जातिवाद खत्म करने और हिन्दुओं को जगाने के लिए ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की। उसका समर्थन करने के लिए तेलंगाना की धरती से यहां आया हूं। आज के हिन्दुओं को समझने की आवश्यकता है कि उन्हें जगाने के लिए साधु-संत रोड पर आ सकते हैं तो हम क्यों नहीं?”
‘विरोध वो लोग करते हैं जो हिन्दुओं की नाज़ायज औलादें होती हैं’
उन्होंने आगे कहा, “भारत को एक अखंड हिन्दू राष्ट्र बनाना हमारा रखा लक्ष्य है। आज तो सिर्फ शुरुआत है। ऐसी ही यात्रा हर राज्य में निकाली जायेगी।
हमें इसका समर्थन करना चाहिए। वहीं विरोध करने वालों के लिए टी राजा ने कहा कि हम ऐसे विरोधियों से न डरे हैं और न डरेंगे। विरोध वो लोग करते हैं जो हिंदुओं की नाजायज औलादें होती हैं।
मंदिर-मस्जिद में राष्ट्रगान का किया समर्थन
टी राजा ने मंदिर और मस्जिद में राष्ट्रगान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा फैसला है। या तो सम्मान कीजिए या देश छोड़ दीजिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक