Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक थर्माकॉल फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री को लपटों ने घेर लिया. फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं.

दमकल ने पांच घंटे में पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को बुझाने में करीब पांच घंटे का समय लगा. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि अब भी घटनास्थल से धुआं उठ रहा है. आसपास की कंपनियों में भी दहशत का माहौल बन गया और वहां काम कर रहे मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया.
तीन दिन पहले भी लगी थी भीषण आग
घटना रात 1 बजे के आसपास हुई. इससे पहले, तीन दिन पहले भी बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में आग लग चुकी है. उस आग पर काबू पाने में 16 घंटे का समय लगा था और करीब 40 दमकल गाड़ियां लगाई गई थीं.
बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से पहुंची दमकल
आग की सूचना पूरे इलाके में तेजी से फैल गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री पूरी तरह चपेट में आ गई. दमकल कर्मी अब भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
- नौकरी ढूंढने वाले हो जाएं सावधान! बेरोजगारों को बना रहे थे शिकार, ऐसी खुली पोल…