Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक थर्माकॉल फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री को लपटों ने घेर लिया. फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं.
दमकल ने पांच घंटे में पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को बुझाने में करीब पांच घंटे का समय लगा. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि अब भी घटनास्थल से धुआं उठ रहा है. आसपास की कंपनियों में भी दहशत का माहौल बन गया और वहां काम कर रहे मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया.
तीन दिन पहले भी लगी थी भीषण आग
घटना रात 1 बजे के आसपास हुई. इससे पहले, तीन दिन पहले भी बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में आग लग चुकी है. उस आग पर काबू पाने में 16 घंटे का समय लगा था और करीब 40 दमकल गाड़ियां लगाई गई थीं.
बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से पहुंची दमकल
आग की सूचना पूरे इलाके में तेजी से फैल गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री पूरी तरह चपेट में आ गई. दमकल कर्मी अब भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर