राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव आज प्रदेश की पहली हाईटेक गौशाला का भूमि पूजन करेंगे। बरखेड़ी डोब में प्रदेश की पहली हाईटेक गौशाला बनेगी। इस गौशाला में 10 हजार गाय रखने की क्षमता होगी।
जानकारी के अनुसार 15 करोड़ की लागत से लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक (हाईटेक) गौशाला बनाई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गायों की 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी। गौशाला में गाय तंदरुस्त रहें, इसके लिए गोशाला परिसर में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की सप्लाई के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत के सहयोग से गौशाला का निर्माण होगा. जबकि संचालन व्यवस्था भोपाल नगर निगम देखेगा। गौशाला में गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए अलग स्थान पर यूनिट लगाई जाएगी। घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए मिनी हाॅस्पिटल के रूप में आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण होगा। गौशाला में पशुओं की एंट्री से लेकर उनकी देखभाल और मेडिकल जांच रिपोर्ट का पूरा रिकाॅर्ड ऑनलाइन रहेगा। गौशाला में सफाई के लिए आधुनिक मशीनें लाई जाएंगी।
नीट पीजी काउंसलिंगः पहले राउंड का रिजल्ट घोषित करने पर MP हाईकोर्ट ने लगाई रोक, DME और सरकार को
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक