सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में एक मुखिया की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. मुखिया के परिजन का आरोप है कि उसके शराब में कुछ जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. सूचना देने के काफ़ी देर बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के नाराज़गी का शिकार होना पड़ा है. घटना मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव की है. मृतक कि पहचान पताही प्रखंड के बेतौना पंचायत के मुखिया 35 वर्षीय राम बाबू कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश
मृतक मुखिया रामबाबू कुमार की पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि मेरे पति राम बाबू कुमार को शुक्रवार की शाम में गांव के ही रौशन सिंह घर से बुलाकर शादी समारोह में ले गया था, 10 बजे रात्रि में उधर से आए, तो वो दारू के नशे में थे, 2 रोटी खाएं और बोले कि हम को शांति से सोने दो, 12 बजे रात में आचानक से उनकी बेचैनी बढ़ी और उलटी करने लगे. हम लोग लेकर जब तक डॉक्टर के पास जाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हमें पूरा अंदेशा है कि उन्हीं लोगों के द्वारा शराब में कुछ मिलाकर उन्हें पीला दिया गया है, जिसकी वजह से मेरे पति की मौत हो गई. मुखिया की मौत की खबर परिजनों द्वारा रात्रि में ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस रात्रि में न आकर सुबह पहुंची है, जिसको लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिला.
मुखिया पहले था बाइक मिस्त्री
मिली जानकारी के अनुसार राम बाबू पहले बाइक बनाने का काम करता था, 2021 के पंचायत चुनावों में मुखिया पद पर चुनाव लड़ा और वह सबसे कम उम्र का मुखिया निर्वाचित हुआ, जिसके बाद पंचायत का सेवा कर रहा था, मुखिया के अचानक हुई उसकी मौत की ख़बर मिलने के साथ ही लोगों की भारी भीड़ उसके दरवाज़े पर उमड़ गयी. सभी एक ही बात जानने को बेचैन थे कि आख़िर उसकी मौत कैसे हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा स्पष्ट
मृतक मुखिया राम बाबू कुमार को एक बेटा और दो बेटी है, सबसे बड़ी बेटी मात्र छह वर्ष की है, पति की मौत के बाद अपनी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है और वह अपने पति के मौत का ज़िम्मेवार रौशन सिंह को मान रही है. शव को पुलिस पोस्टमार्टम में भेजा मुखिया के मौत की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पताही थाना की पुलिस मुखिया के शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आख़िर उनकी मौत कैसे हुई थी, परिजन के तरफ़ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है, मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री नितिन नवीन का महागठबंधन पर जोरदार हमला, बोले- ‘राजद के लोग ऐसे ही हवा में बात करते हैं’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें