UP By Election : बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी उप चुनावों के परिणाम आ रहे हैं। बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। चार में से दो सीटों पर राजद की हार हो चुकी हैं। वहीं, लालू के दामाद तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश प्रसाद सिंह भी आमने-सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश की करहल सीट से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव े हैं। समाजवादी पार्टी ने लालू के दामाद तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, मुलायम के दामाद अनुजेश भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
तेजप्रताप आगे चल रहे
मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। तेजप्रताप 21110 वोटों के अंतर से आगे हैं। वहीं, अनुजेश प्रताप सिंह पीछे हैं। बता दें, यूपी के उपचुनाव वाली 9 सीटों में से करहल सबसे हॉट सीट है। लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल सीट से इस्तीफा दिया था। उसके बाद यह सीट खाली थी। इस सीट पर बसपा ने शाक्य कार्ड चला है। बसपा ने अवनीश कुमार शाक्या उम्मीदवार बनाया है।
यूपी में इन 9 सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। इन सीटों में मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें